
good-morning-suvichar-7
good-morning-suvichar-7
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – good morning suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- मोह खत्म होते ही,
खोने का डर भी
निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, वस्तु हो,
रिश्ता हो, या जिंदगी… good-morning-suvichar-7 - अमूल्य संबंधों की तुलना
कभी धन से न करें । क्योंकि
धन दो दिन काम आयेगा,
जबकि संबंध उम्र भी काम आयेंगे । - जीवन में कुछ तो सहन
करना सीखना ही चाहिए
क्योंकि हम में भी ऐसी
बहुत सी कमियाँ है
जिन्हे दूसरे सहन करते हैं । - आप खुश हो अच्छी बात है
आपकी वजह से कोई खुश हो
ये सबसे अच्छी बात है - हम सब एक दूसरे
के बिना
कुछ नहीं
यही जिन्दगी है - दुख को सुख
में बदलते रहिए
धीरे धीरे ही सही
चलते रहिए - हंसते हुए लोगों की संगत
इत्र की दुकान जैसी होती है
कुछ ना भी खरीदो तो भी,
रूह को खुशबू तो दे जाती है । - हर दिन अच्छा हो ये
जरूरी नहीं,
लेकिन हर दिन कुछ
अच्छा जरूर
होता है । - मांगो ही मत,
क्योंकि जिसने
तुम्हे जीवन दिया है
वह तुमसे ज्यादा समझदार है - खुशियों का
कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना
ही रास्ता है । - दो चम्मच हँसी
चुटकी भी मुस्कान
बस यही खुराक
खुशी की पहचान… - शांति हमारे भीतर है ।
जब मन भटकना बंद
कर देता है तब शांति
का अनुभव होता है । - जिन्दगी अपने हिसाब से
जीनी चाहिये औरों
के कहने पर तो
सर्कस में शेर भी
करतब दिखाता है । - अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को
हल्का करता है । - जीवन में हम कितने ही
व्यस्त क्यों न हो
हर सुबह अपनों की
याद आ ही जाती है । good-morning-suvichar-7