
hindi-suvichar-image-9
hindi-suvichar-image-9
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – good morning suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- बड़े अजीब से आजकल
इस दुनियां के मेले हैं,
दिखती तो भीड़ है
पर चलते सब अकेले हैं… hindi-suvichar-image-9 - ताकत आवाज में नहीं
विचारों में रखो, क्योकि
फसल बारिश में होती है, बाढ़ में नहीं… - समय और भाग्य
दोनों ही परिवर्तनशील है इन पर किसी को
अहंकार नहीं करना चाहिए । - काम करने वालों की कदर करो…
कान भरने वालों की नहीं… - एक पत्थर की भी तकदीर सँवर सकती है
शर्त ये है कि सलीके से तराशा जाए - जीना है तो अच्छे
बनकर जियो,
दिखावे के लिए तो
हर कोई जीता है । - रिश्ते बड़े नहीं,
निभाने वाले बड़े होते हैं । - कामयाबी बड़ी नहीं
पाने वाले बड़े होते हैं ।
दरार बड़ी नहीं
भरने वाले बड़े होते हैं । - लाख जमाने भर की
डिग्रियाँ हो हमारे पास
अपनों की तकलीफ
नहीं पढ़ पाये तो,
अनपढ़ ही है हम । - अंजाम क्या है, ये मालूम है मूझे
बस,
सफर खूबसूरत है
इसलिए चला जा रहा हूँ । - जब तक
एक दूसरे की मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नही गिरेगा चाहे
व्यापार हो
परिवार हो
या फिर समाज हो । - संस्कारो से बड़ी कोई
वसीयत नही और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं - अभिमान नहीं होना चाहिए कि
मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी
और ये
वहम भी नहीं होना चाहिए कि
मेरी जरूरत सबको पड़ेगी - जिन्दगी
जीने का एक सिंपल
फार्मूला खुद में खुश
रहना और किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखना । hindi-suvichar-image-9