
होम टिप्स
घर व रसोई के बेहतरीन होम टिप्स
kichen tips – home tips in hindi
किचन टिप्स जो आपके खाने को चार चांद लगा देंगे ।
किचन में सभी बर्तनों को तरतीब से जगह पर या रेक में सजा कर रखें जिससे आपको आपके किचन के कार्य में सुविधाजनक रहें । kichen-tips
हो सके तो किचन को हमेशा सुखा रखें जिससे की किसी प्रकार गन्द न आये ।
किचन में रखा ताजे फूलों का गुलदस्ता या कुछ मनी पलॉन्ट आदि को रखने से आपका मन हमेशा खुश रहेगा में व किचन की सुन्दता को बढायेगा।
आज के बन्द घरों में एक्जास्ट फैन का किचन में होना आपके स्वस्थ शरीर के लिए अति आवश्यक हो गया है, अतः इसे जरूर लगवायें।
प्लास्टिक की जिस डलिया में आप सब्जी धोएं उसे फौरन धोकर रखिए।
रेडियो या टेलीविजन का स्पीकर आप किचन में लगवा लीजिए। सुबह के अतिव्यस्त समय में आप काम के साथ-साथ न्यूज किचन में रहकर सुन सकती हैं।
खाना बनाने के बाद गैस, गैस बर्नर, प्लेटफार्म, सिंक नियम से रोज ही अच्छे से साफ कीजिए, इससे कॉकरोच व अन्य कीड़े-मकोड़े के स्थाई निवास का डर नहीं रहता।
जिन बर्तनों का काम खत्म हो जाए उन्हें फौरन ही प्लेटफार्म से हटा देना चाहिए। इससे बिखराव कम होगा व किसी चीज के गिरने की संभावना नहीं होगी।
आटे को हमेशा ही कंटेनर या डिब्बों में बन्द करके रखना चाहिए।
चाकू को इस्तेमाल के बाद हर बार धोकर ही रखिए, ताकि फल आदि काटने के लिए चाकू में कोई गंध ना रहे और साफ मिले।
आपकी पसंदीदा कोई तस्वीर, अध्यात्मिक ईमेज या कलात्मक पेंटिंग आपको किचन में सकून पैदा करेंगी के साथ-साथ आपकी रसोई की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। kichen-tips