
kuch-suvichar
kuch-suvichar
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन मेें बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हे पढ़ना पड़ता है । kuch-suvichar - परखो तो कोई अपना नहीं
समझो तो कोई पराया नहीं - रूकावटें तो जिंदा इंसानों
के सामने ही आती है ।
मुर्दों के लिए तो
सब रास्ता छोड़ देते हैं । - एंजाॅय का एक भी
मौका मत छोड़िये,
एंजियोग्राफी की
कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।
- प्रसन्न रहें
हंसते रहें
आनन्दित रहें - हर फूल आपको अरमान दे
हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है भगवान से की
वो आपके जीवन में
खुशियों का वरदान दे । - आज का दिन आपको हर
वो खुशी दे,
जिसकी आप भगवान से
उम्मीद रखते हो । - साझेदारी करो तो
किसी के दर्द की करो
क्योंकि खुशियों के तो
दावेदार बहुत हैं ।। - बेकसूर कोई नहीं है
इस जमाने में,
बस सबके गुनाह
पता नहीं चलते । - संस्कार से संसार
जीता जाता है,
अहंकार से नही ।। - अपनी इच्छा को अपने
वश में रखना चाहिए,
दुसरे की मुट्ठी में नहीं। - देने के लिए दान
लेने के लिए ज्ञान और
त्यागने के लिए अभिमान - अपनी इच्छा को अपने
वश में रखना चाहिए,
दुसरे की मुट्ठी में नहीं। - कर्म के पास ना कागज
ना किताब फिर भी
सारे जगत का हिसाब kuch-suvichar