good-morning-hindi-image-3
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – suprabhat suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- जीवन का सबसे
बड़ा गुरु समय होता है,
क्योंकि जो समय
सिखा सकता है
वो कोई नहीं सिखा
सकता । good-morning-hindi-image-3 - कमाल का ताना
दिया आज
मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी
मिलने भी आया करो । - किसी ने पूछा इस दुनिया में
आपका अपना कौन है….
मैंने हंसकर कहा – समय
अगर वो सही, तो सभी अपने,
वरना कोई नहीं । - जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना,
लेकिन
मुस्कराना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना । - देर लगेगी मगर सही होगा ।
तुम्हे जो चाहिये ना वही होगा ।
दिन बुरे जरूर है, जिदंगी नहीं,
सबर रख, सब होगा । - कभी मायूस मत होना
मेरे दोस्त,
जिंदगी कहीं से भी अचानक
अच्छा मोड़ ले सकती है । - हर काम को तीन
अवस्थाओं से गुजरना होता है –
उपहास
विरोध
स्वीकृति - अकेले
लड़ी जाती है जिंदगी की लड़ाई,
लोग यहां तसल्ली देते हैं
सहारा नहीं…. - जल तो है असली सोना
इसको तुम कभी ना खोना
वरना पड़ेगा बहुत रोना । - धर्म पूर्वक ईमानदारी से
धन कमाने वालों के शौक
भले ही पूरे ना हो पर नींद
जरूर पूरी होती है । - अपने जीवन में इतने खुश रहो की
अगर दुसरे भी आपको देखे
तो वो भी खुश हो जाएं । - ले चल उसी
बचपन
में जहां
ना कोई जरूरी था
ना कोई जरूरत थी । - पैसों के साथ-साथ दुआएं
भी कमाइए जनाब क्योंकि
दुआ वहां काम आती है,
जहां पैसा काम नहीं आता…. - बड़े अजीब से आजकल
इस दुनियां के मेले हैं,
दिखती तो भीड़ है
पर चलते सब अकेले हैं… good-morning-hindi-image-3