Home Message सुप्रभात / good morning message 71 – good morning image

सुप्रभात / good morning message 71 – good morning image

6 second read
0
0
471
सुप्रभात / good morning message 71 – good morning image

मैसेज

आज का विचार

good morning message – love shayari in hindi

इस भागदौड़ के युग में कुछ विचार व मैसेज हमारे जीवन को खुशियों से भर देते व तनाव के क्षणो को कम करने में सहायक होते हैं । हमारा यह छोटा सा प्रयास है आप इसे आगे शेयर कर के इस पुण्य काम में भागीदार बने।

  • जिन्दगी अपने हिसाब से
    जीनी चाहिये औरों
    के कहने पर तो
    सर्कस में शेर भी
    करतब दिखाता है । good-morning-message-13
  • अच्छी सोच, अच्छी भावना,
    अच्छा विचार मन को
    हल्का करता है । 
  • जीवन में हम कितने ही
    व्यस्त क्यों न हो
    हर सुबह अपनों की
    याद आ ही जाती है । 
  • जीवन में गुरु
    जरूरी है गुरुर नहीं 
  • दो चम्मच हँसी चुटकी भर मुस्कान,
    बस यही खुराक, खुशी की पहचान । 
  • भगवान दुनिया सबसे बड़ा डाॅक्टर है ।
    प्रार्थना दुनिया सबसे बड़ी दवाई है ।
  • खरीद लो दुनिया के सारे ऐशों-आराम
    फिर हमें भी जरा बताना
    सुकून के दाम क्या है
  • जीवन है तो बुरे
    दिन भी आएंगे ।
    पर भरोसा है
    ये दिन भी निकल जाएंगे ।।
  • आत्मविश्वास जिंदगी की
    सबसे खूबसूरत सुबह
    होती है जो
    आपके पूरे दिन को
    खूबसूरत बनाए रखती है ।
  • इंसान को अपने वक्त पर घमंड नहीं
    करना चाहिए क्योंकि वक्त तो
    उन नोटों का भी नहीं हुवा जो कभी पूरा
    बाजार खरीदने की ताकत रखते थे ।
  • मां की दुआ
    वक्त तो क्या
    नसीब भी
    बदल देती है
  • मंजिले आसान हो जाती है
    जब कोई ‘‘अपना’’ अपनेपन
    से कहता है, तू चिंता मत
    कर सब ठीक हो जाएगा ।
  • दो चम्मच हँसी
    चुटकी भी मुस्कान
    बस यही खुराक
    खुशी की पहचान… 
  • शांति हमारे भीतर है ।
    जब मन भटकना बंद
    कर देता है तब शांति
    का अनुभव होता है । good-morning-message-13
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 560 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…