Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 130 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 130 – anmol vachan in hindi

8 second read
0
1
4,345
hindi-suvichar-image

सुविचार

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।

  • प्रेम वह हथियार है
    जिसका वार कभी
    खाली
    नही जाता है ।
  • अपने देश में आधे से
    ज्यादा रिश्ते उधारी
    वापिस मांगने पर टुट जाते हैं ।
  • मां, बाप की सेवा
    से बढ़कर कुछ भी नहीं
  • छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता
    परन्तु बारिश में खड़े रहने का
    हौसला अवश्य देता है । hindi-suvichar-image
  • तन जितना घुमता रहे
    उतना स्वस्थ रहता है और
    मन जितना स्थिर रहे
    उतना ही स्वस्थ रहता है ।
  • सेवा सबकी कीजिये मगर
    आशा किसी से मत रखिये
    क्योंकि सेवा का सही मूल्य
    भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं ।
  • दो पल के गूस्से से प्यार भरा
    रिश्ता बिखर जाता है
    होश जब आता है
    तो वक्त निकल जाता है ।

  • उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है,
    जिसने आलोचनाआें को
    सुना और सहा है ।
  • शांति की इच्छा हो तो
    पहले इच्छा को शांत करो…!
  • फिक्र करने वाले
    नसीब वालों को मिलते हैं
  • जहाँ प्रेम है,
    वहाँ जीवन है।
  • रूकावटें तो जिंदा इंसान
    के सामने ही आती है ।
    मुर्दों के लिए तो
    सब रास्ता छोड़ देते हैं ।
  • जीत की आदत अच्छी
    होती है मगर कुछ रिश्तों
    में हार जान बेहतर है
  • एक-एक ईंट जोड़कर ही
    महल बनता है ।
    छोटे-छोटे प्रयास ही
    सफलता की ओर ले जाते हैं । hindi-suvichar-image
  • अनजान होना
    इतने शर्म की बात नहीं,
    जितना सीखने के लिए
    तैयार ना होना है ।
  • एक महिला
    शिक्षित होती है तो
    पूरा परिवार
    शिक्षित होता है ।
  • जो जैसा है,
    उसे वैसा ही अपना लो ।
    रिश्ते निभाने
    आसान हो जाएंगे ।। hindi-suvichar-image
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 518 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…