Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi image 492 – suprabhat suvichar

सुविचार / suvichar in hindi image 492 – suprabhat suvichar

5 second read
0
0
77
सुविचार / suvichar in hindi image 492 – suprabhat suvichar

सुप्रभात

आज का विचार

suvichar in hindi image – suprabhat suvichar

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  • आप किसी के लिए कुछ
    अच्छा कर रहे होते हैं तो
    यकीनन आप के लिए भी कहीं
    अच्छा हो रहा होता है । suvichar-hindi-image-17
  • वाणी, व्यवहार और आचरण से
    किसी को कष्ट न देना भी
    ईश्वर की प्रार्थना है ।
  • जब इंसान को गंदे और मैले
    कपड़ों में शर्म आती है
    तो गंदे और मैले विचारों ये
    शर्म क्यों नहीं आती…
  • जिसके मन का भाव
    सच्चा होता है…
    उसका हर काम
    अच्छा होता है…
  • अपनों पर भी उतना ही
    विश्वास रखो,
    जितना दवाईयों पर
    रचते हो ।
  • औकात से बड़े दिखावे,
    इंसान को…
    कर्ज में डूबा देते हैं ।
  • अगर जिंदगी में
    कुछ पाना हो,
    तो तरीके बदलो
    इरादे नहीं…
  • परिवार व्यक्ति का वह
    सुरक्षा कवच है
    जिसमें रहकर
    व्यक्ति सुख शांति का
    अनुभव करता है ।
  • दिल खोल कर इन
    लम्हों को जी लो यारों
    जिंदगी अपना इतिहास
    फिर नहीं दोहाएगी..
  • आंखे कितनी भी छोटी
    क्यु न हो,
    ताकत तो उसमे सारे
    आसमान देखने की होती है ।
  • एक फल के पीछे लाखों
    जड़ों की मेहनत छिपी
    होती है ।
  • गलत तरीके अपनाकर सफल
    होने से यही बेहतर है,
    सही तरीके के साथ काम
    करने असफल होना ।
  • खाने के लिए दुनिया भर की
    चीजें होते हुए भी….
    उपवास शरीर के लिए
    सबसे बेहतर है ।
  • ढल जाती है हर चीज अपने वक्त पर,
    बस एक व्यवहार और लगाव ही है,
    जो कभी बुढ़ा नहीं होता ।
  • माना कि वक्त सता रहा है
    मगर कैसे जीना है
    वो भी बता रहा है suvichar-hindi-image-17
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 511 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…