aaj-ka-vichar-4
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – suprabhat suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- खामोशी से भी कर्म
होते है,
मैंने देखा है…
पेड़ो को छाया देते हुए ।। aaj-ka-vichar-4 - हल्की सी परवाह
रिश्ते
बरकरार रखती है । - हमेशा इस बात पर यकीन
रखिए कि
जो आने वाला है
वह बीते
कल से बेहतरीन होगा । - समझनी है जिंदगी
तो पीछे देखो
जीनी है जिंदगी
तो आगे देखा… - समय के साथ
परिवर्तन ही
सुखमय जीवन का
आधार है । - इंसानियत दिल में होती है
हैसियत में नही,
ऊपरवाला कर्म देखता है
वसीयत नहीं… - हम सब एक दूसरे
के बिना कुछ नहीं हैं,
यही रिश्तों की
खूबसूरती है… - कलम, कसम
और कदम
हमेशा सोच समझ
कर ही उठाना
चाहिए - प्रेम से रहो दोस्तो,
जरा सी बात पे रूठा नहीं करते ।
पते वही सुन्दर दिखते हैं,
जो डाल से टूटा नहीं करते ।। - तलब हो या ताल्लुक
बस
गहरा होना चाहिए… - मकसद सही हो तो
मजाल है कोई रोक दे - जो सत्य है
वो टिकेगा
जो असत्य है
वो मिटेगा - जिन्दगी में कुछ
फैसले बहुत सख्त होते हैं,
और यही फैसले
जिन्दगी का रूख
बदलकर रख देते हैं । aaj-ka-vichar-4