हैल्थ
balo ki samasya ka samadhan
बालों की समस्या के उपाय
आंवलों का चूर्ण रात भर पानी में भिगो दें, सुबह उसे मसलकर छान लें। और उस पानी से सिर धोएं, बाल काले और मुलायम होंगे। balo-ki-samasya
आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर नींबू का रस निचोड़ ले। इस मिश्रण से रोजाना बाल धोएं।
सोते समय पैर के तलुबों में घी लगाया करें, ऐसा करने से बालों का सफेद होना रूक जाता है।
उड़द की दाल को उबालकर उसे सिर पर रगड़-रगड़ कर लगाएं। कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रूक जाएगा।
नीम के तेल की 4-4 बूंदे नाक के दोनों छेदों में नियमित एक माह तक डालें। भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करें। इससे बालों के झड़ने में अवश्य ही लाभ होगा।
हरे धनिये को पीसकर उसका रस निकालें। उस रस से बालों में नियमित मालिश करें
सूखे आंवले को सुपारी की तरह थोड़ा-थोड़ा करके खाते रहिए। निश्चय ही गंजेपन की शिकायत धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।
100 ग्राम आंवला, रीठा और शिकाकाई को दो लीटर पानी में उबालें। जब मिश्रण आधा रह जाए, तो उसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।
2 चम्मच सिरके का रस 4 चम्मच पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश करें। इससे रूसी से छुटकारा मिल जाता है।
100 मिली नारियल का तेल लेकर उससें। 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें। इसे तेल का प्रयोग रोज रात में करें। जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें। रूसी गायब हो जाएगी।
सेब के टुकड़ों को बालों में मलें या सेब के रस में पानी मिलाकर लगभग 20-24 मिनट तक उंगलियों से सिर में तेजी से मालिश करें, तीन दिन के अंदर जुएं मिट जाएंगी। balo-ki-samasya