hindu-dharma-suvichar
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- ॐ नमः शिवाय
- हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को
पसंद करो….
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खुबसुरत हो…. hindu-dharma-suvichar - वजन तो सिर्फ हमारी
इच्छाओं का है,
बाकी जिन्दगी बिलकुल
हलकी फुलकी है - हराने का शौख नहीं,
मुझे आगे बढ़ने का जुनून है । - कुपोषण हर जगह है
कहीं आहार कम है
कहीं संस्कार कम है - खुद के पीछे हटने से
अगर सभी का भला हो
तो हट जाने में कोई
बुराई नहीं है । - यदि हमारी नीयत अच्छी
और मकसद सही हो तो,
किसी न किसी रूप में
ऊपर वाला भी
हमारी मदद करता है । - शिकवे तो सभी को है
जिन्दगी से साहब,
पर जो मौज से जीना जानते हैं
वो शिकायत नहीं करते । - मकसद सही
हो तो
मजाल है
कोई रोक दे - जरूरी नहीं कि हम सबको
पसंद आए ।
बस जिन्दगी ऐसे जीओ की
रब को पसंद आए । - हर व्यक्ति मुझसे किसी ने
किसी बात में बेहतर होता है
और मैं उसी से
वह बात सीख लेता हूं । - कमाल के लोग हैं
टाईम किसी के
पास नहीं है
लेकिन टाइम सब
पास कर रहे हैं । - ईश्वर को आखरी
उम्मीद नहीं
पहला भरोसा
बनायें ।
- हमेशा खुश रहा करो
ये सोच कर की दुनिया
में हमसे ज्यादा
परेशान लोग भी हैं hindu-dharma-suvichar