लौंग के फायदे
अनेक रोगों की एक दवा लौंग एक उपयोगी चीज हैं। इसका उपयोग मशाले मे भी किया जाता है।
मुख की दुर्गध मुख से दुर्गंद पूर्ण बास आती है तो लौंग मुख में रख कर चूसें। कुछ ही दिनों में दुर्गन्ध से मुक्ति मिल जायेगी। long-ke-fayde
लौंग दांत के दर्द के लिए बहुत असरदार दवा है। लौंग में मौजूद तेल दांत के दर्द को काम कर देता है, और इससे मसूड़ों की सूजन भी कम हो जाती है। लौंग मुँह में इन्फेक्शन को भी फैलने से रोकता है।
पेट दर्द कर रहा है तो 8-10 लौंग पीसकर पानी में उबालें फिर पानी को आँच से नीचे उतार लें। जब हल्का गर्म रहे तो रोगी को पिलायें। पेट दर्द में फायदा होगा।
खाँसी लौंग, काली मिर्च और बहेड़ा तीनों को बराबर मात्रा में लेकर उतना ही सफेद कत्था मिलायें। अच्छी तरह पीसकर बबूल की छाल के काढे़ में घोंटिये और छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें। एक-एक गोली मुख में रखकर चूसें। खाँसी बन्द हो जायेगी।
लौंग की खुशबू के कारण जी मचलना, उलटी, और घबराहट जैसी परेशानिया भी दूर हो जाती है। उलटी के लिए लौंग के पाउडर को शहद में मिलकर उपयोग किया जाता है।
बुखार होने पर मरीज को लौंग और चिंरता बराबर मात्रा में लेकर पानी में पीस लें और दिन में तीन चार बार पिलायें। बुखार उतर जायेगा।
अत्यधिक प्यास लगने पर लौंग को जल में पीसकर कुनकुने जल में मिलाकर पियें। बार -बार प्यास नहीं लगेगी।
लौंग में मौजूद एंटी-इन्फ्लैमटॉरी प्रॉपर्टीज जोड़ो के दर्द को काम कर के सूजन को भी काम करती है।
उल्टी होने पर किसी कारण से बार-बार उल्टी हो रही है तो लौंग को जल में पीसकर मिश्री की चाशनी में मिलाकर चाटने से उल्टी आना बन्द हो जायेगी।
लौंग पिम्पल, ब्लैक हेड, दाग, को भी दूर करता है। इससे इन्फेक्शन भी ठीक हो जाता है। लौंग के तेल की १-२ बूँदें नारियल तेल में मिलाकर दिन में २-3 बार लगाने से काफी फायदा मिलता है।
दाँत का दर्द दाँत अत्यधिक दर्द करता हो तो लौंग का तेल लगायें यदि कीड़े हैं तो वे भी नष्ट हो जायेगें। long-ke-fayde