सुविचार
आज का विचार
suvichar in hindi – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
वही आपके संघर्ष की कीमत
जानता है
वरना औंरो की नजर में
आप सिर्फ किस्मत वाले हैं।
हजारों मील की यात्रा
एक कदम से
शुरू होती हैं ।
इंसान बहुत कमाल का है
पसन्द करे तो बुराई नहीं देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नहीं देखता ।
इतना ही मालूम है
इस जीवन का सार
बंद कभी होते नहीं उम्मीदों के द्वार
जिंदगी भर कितना
भी धन-धन कर लो
पर मरने के बाद,
शोक पत्रिका में निधन
ही लिखा जाएगा ।
अच्छे लोगों का
हमारी जिंदगी में आना
हमारी किस्मत होती है
और उन्हें संभाल कर रखना
हमारा हुनर । suvichar-hindi-101
जिंदगी अगर फाईन है ।
तो समझ लो उसमे
जरूर ईश्वर के साइन है ।
ठोकर इसलिए नहीं लगती
कि इंसान गिर जाए
ठोकर इसलिए लगती है कि
शायद इंसान संभल जाये
गलत तरीके अपनाकर सफल
होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम
करके असफल होना
जिंदगी में हर मौके का फायदा
उठाओ मगर
किसी के भरोसे का नहीं
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है,
जो बंद भाग्य के दरवाजे भी
खोल देती है।
अभिमान किसी को ऊपर
उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को
नीचे झुकने नहीं देता…
ईश्वर में आस्था है…
तो उलझनों में भी रास्ता है ।
कौन कहता पानी चलनी
में नहीं ठहरता
जरा बर्फ जमने का
ईंतजार तो करो । suvichar-hindi-101