सुविचार
suvichar in hindi 44 – anmol vachan
आज का विचार
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
पुण्य छप्पर फाड़ के
देता है ।
पाप थप्पड़ मार के
लेता है ।।
जिसके पास कुछ भी नही हैं,
उस पर दुनियां हंसती है ।
जिसके पास सब कुछ है,
उस पर दुनियां जलती है ।
अनमोल होते हैं रिश्ते हैं,
जिनके लिये दुनियां तरसती है ।
दुख जीवन में इसलिए आते हैं,
ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें ।
धन आते ही सुख मिलेगा कोई गारंटी नहीं
किन्तु, ईनसानियत आते ही जीवन
सुखमय बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं ।
जिन्दगी को इतनी
सस्ती भी ना बनाओ
की दो कौड़ी के लोग
खेल की चले जाये ।
आन्नदमयी जीवन के लिए
दो बातों की गिनती करना
दोड़ दीजिये ।
खुद का दुःख और दूसरों का सुख
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये
इसलिए नहीं की उनका
अधिकार है, बल्कि
इसलिए की आप में संस्कार है ।
सब कुछ खोने के बाद
भी अगर आप में हौसला
है तो समझ लीजिये
आपने कुछ नहीं खोया ।