सुविचार
suvichar in hindi – anmol vachan
आज का विचार
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
हमारे पास जो कुछ है,
हम उसकी परवाह नहीं करते
लेकिन जब उसे खो देते हैं,
तो फिर उसके लिए दुख मनाते हैं ।
भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है ।
और दूसरों पर रखो तो
कमजोरी बन जाती है ।।
जीवन में दो ही तरह के
व्यक्ति असफल होते हैं
एक वे सोचते हैं पर
करते नहीं और दूसरे वे जो
करते हैं पर सोचते नहीं । suvichar-hindi-47
पुण्य छप्पर फाड़ के
देता है ।
पाप थप्पड़ मार के
लेता है ।।
जिसके पास कुछ भी नही हैं,
उस पर दुनियां हंसती है ।
जिसके पास सब कुछ है,
उस पर दुनियां जलती है ।
अनमोल होते हैं रिश्ते हैं,
जिनके लिये दुनियां तरसती है ।
दुख जीवन में इसलिए आते हैं,
ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें ।
धन आते ही सुख मिलेगा कोई गारंटी नहीं
किन्तु, ईनसानियत आते ही जीवन
सुखमय बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं ।
जिन्दगी को इतनी
सस्ती भी ना बनाओ
की दो कौड़ी के लोग
खेल की चले जाये ।
आन्नदमयी जीवन के लिए
दो बातों की गिनती करना
दोड़ दीजिये ।
खुद का दुःख और दूसरों का सुख
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये
इसलिए नहीं की उनका
अधिकार है, बल्कि
इसलिए की आप में संस्कार है ।
सब कुछ खोने के बाद
भी अगर आप में हौसला
है तो समझ लीजिये
आपने कुछ नहीं खोया । suvichar-hindi-47