Home Suvachar सुविचार 58 / suvichar in hindi 58 – anmol vachan in hindi

सुविचार 58 / suvichar in hindi 58 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
3,130
suvichar-hindi-58

विचार

आज का विचार

suvichar in hindi 58 – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।

न तो इतने कड़वे बनो
कि कोई थूक दे और
न ही इतने कीठे बनो
कि कोई निगल जाये ।

कोन कहता है की
भगवान नजर नहीं आता,
एक वो ही नजर आता है
जब कोई नजर नहीं आता ।

रिश्ते होते है
मोतियो की तरह
कोई गिर भी जाये
तो झुक कर उठा
लेना चाहिए । suvichar-hindi-58

दुख जीवन में इसलिए आता है
ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें ।

मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही पर
मिलता जरूर है

मजाक और पैसा
काफी सोच समझकर
उड़ाना चाहिए ।

अनुभव आपसे वो करवाता है,
जो आपको करना चाहिए ।

हौसला आपसे वो करवाता है,
जो आप करना चाहते हैं ।

अच्छे लोगों की संगत में रहो,
सुनार का कचरा भी,
बनिये की बादाम से मंहगा होता है ।

जुनून आपसे वो करवाता है,
जो आप नहीं कर सकते ।

याद रखना भी हिम्मत का काम है ।
क्योंकि भूल जाना तो आजकल आम है ।।

हमारे पास जो कुछ है,
हम उसकी परवाह नहीं करते
लेकिन जब उसे खो देते हैं,
तो फिर उसके लिए दुख मनाते हैं ।

भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है ।
और दूसरों पर रखो तो
कमजोरी बन जाती है ।।

जीवन में दो ही तरह के
व्यक्ति असफल होते हैं
एक वे सोचते हैं पर
करते नहीं और दूसरे वे जो
करते हैं पर सोचते नहीं । suvichar-hindi-58

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 560 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…