सुविचार
आज का विचार
suvichar in hindi – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
जहां दूसरे को समझना
मुश्किल हो जाए,
वहां खुद को समझा
लेना बेहतर होता है ।
दुनिया में
सब से किमती गहना
हमारा परिश्रम है
और जिन्दगी में सब से
अच्छा साथी
हमारा आत्मविश्वास है
सुख सुबह जैसा होता है
माँगने से नही,
जागने से मिलता है….
बिना किताबो के जो
पढाई सीखी जाती है उसे
जिन्दगी
कहते है…
खुद से न हारे तो
जीत निश्चित है suvichar-hindi-84
वक्त आपका है ।
चाहो तो सोना बना लो
चाहो तो सोने में गुजार दो ।।
उजालां में मिल ही जायेगा कोई न कोई ।
तलाश उसकी करो
जो अंधेरों में भी साथ दे ।।
झूठ के दिन कम होते हैं,
और सच की उम्र ज्यादा
होती है ।
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे
अन्दर है जिसको अधिक
प्रयोग करेंगे वही उभरती जायेगी…
कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल देते हैं और
नाकाम लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल देते हैं ।
दुनिया में सबसे ज्यादा नफरतों का सामना
सच बोलने वालों को करना पड़ता है।
जिन्दगी की परीक्षा
कितनी वफादार है
उसका पेपर कभी
लीक नहीं होता….
ऊंचाई पर पहुचते हैं वो
जो बदला लेने की नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते हैं….
उड़ने में बुराई नहीं हैं,
आप भी उड़े । suvichar-hindi-84