suvichar-hindi-poster-3
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – good morning suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- जब तक
एक दूसरे की मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नही गिरेगा चाहे
व्यापार हो
परिवार हो
या फिर समाज हो । suvichar-hindi-poster-3 - संस्कारो से बड़ी कोई
वसीयत नही और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं - अभिमान नहीं होना चाहिए कि
मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी
और ये
वहम भी नहीं होना चाहिए कि
मेरी जरूरत सबको पड़ेगी - जिन्दगी
जीने का एक सिंपल
फार्मूला खुद में खुश
रहना और किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखना । - सारी पृथ्वी !
प्रभु के आचर्यो से भरी है..
एक पक्षी के रंग का
डिजायन, दूसरे से कभी
मैच नहीं करेगा । - तन
जितना घूमता रहे
उतना स्वस्थ रहता है और,
मन
जितना स्थिर रहे
उतना ही स्वस्थ रहता है । - दुख सहने वाला तो
आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुख देने वाला कभी
सुखी नहीं रह सकता । - भोजन न पचने पर,
रोग बढ़ते हैं ।
पैसा न पचने पर,
दिखावा बढ़ता है ।
बात न पचने पर,
चुगली बढ़ती है । - जिंदगी में खत्म होने
जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुवात
आपका इंतजार करती है । - किसी की मदद करने से
आप उसकी नहीं,
अपनी किस्मत बदलते हैं - दुआएं रद्द
नहीं होती बस
बेहतरीन वक्त पे
कबूल होती है - दूसरों की सोच से
अधिक कर
दिखाना ही
आपकी असली
सफलता है - जल्दी जागना हमेशा
फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो अपनी
नींद से हो,
अहम से हो,
या वहम से - जिन्दगी ये नहीं की हमें,
खुद से जीना है,
जिन्दगी हमें जिसने दी है,
हमें उस माँ बाप के लिए
जीना है । - पैरों में यदि जान हो
तो मंजिल दूर नहीं,
और दिल में यदि स्थान
हो तो अपने दूर नहीं । suvichar-hindi-poster-3