Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 167 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 167 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
2,987
suvichar-shayari

सुप्रभात

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  • हर फूल आपको अरमान दे
    हर सुबह आपको सलाम दे
    एक ही मांग है भगवान से की
    वो आपके जीवन में
    खुशियों का वरदान दे ।
  • आज का दिन आपको हर
    वो खुशी दे,
    जिसकी आप भगवान से
    उम्मीद रखते हो ।

  • साझेदारी करो तो
    किसी के दर्द की करो
    क्योंकि खुशियों के तो
    दावेदार बहुत हैं ।। suvichar-shayari
  • बेकसूर कोई नहीं है
    इस जमाने में,
    बस सबके गुनाह
    पता नहीं चलते ।
  • संस्कार से संसार
    जीता जाता है,
    अहंकार से नही ।।
  • अपनी इच्छा को अपने
    वश में रखना चाहिए,
    दुसरे की मुट्ठी में नहीं।
  • देने के लिए दान
    लेने के लिए ज्ञान और
    त्यागने के लिए अभिमान
  • अपनी इच्छा को अपने
    वश में रखना चाहिए,
    दुसरे की मुट्ठी में नहीं।
  • कर्म के पास ना कागज
    ना किताब फिर भी
    सारे जगत का हिसाब
  • झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर है,
    सच बोलकर बुरा बन जाना ।
  • सोच खूबसूरत हो तो सब कुछ
    अच्छा नजर आता है ।
  • सुरज की तरह चमकना है,
    तो सूरज की तरह जलना भी पडे़गा ।
  • जीना है तो उस दीपक की तरह जियो
    जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है
    जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में ।
  • नाराजगी की कोई वजह
    तो बताई होती
    हम तो जमाने को छोड़ देते
    एक तुझे मनाने के लिए suvichar-shayari
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 511 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…