Home Health काली मिर्च के फायदे / kali mirch ke fayde – kali mirch ke gharelu upay

काली मिर्च के फायदे / kali mirch ke fayde – kali mirch ke gharelu upay

9 second read
2
0
892
काली मिर्च के फायदे / kali mirch ke fayde - kali mirch ke gharelu upay

काली मिर्च के औषधीय गुण

kali mirch ke fayde – kali mirch ke gharelu upay

काली मिर्च एक प्रकार का मसाला है जो सब्जी आदि स्वादिष्ट बनाने में प्रयोग किया जाता है किन्तु यह औषधीय तत्व से पूर्ण है।

गैस की शिकायत – एक कप पानी में आधे नींबू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और आधा चम्मच काला नमक मिलाकर सेवन करें। गैस की शिकायत दूर हो जायेगी। kali-mirch-ke-fayde

बदहजमी – एक नींबू काट कर दो फाँकें करें और उस पर पिसी हुई काली मिर्च और काला नमक लगाकर चूसें।

दर्द – दर्द की समस्या ज्यादा देखने के मिलती है। कई बार लोगों को मांसपेशियों में दर्द देखने की शिकायत होती है। ऐसे में अगर आप रोजाना गुनगुने पानी में 10-12 काली मिर्च डालकर सेवन करें तो आपको जल्दी ही राहत महसूस होगी।

खाँसी – आधा चम्मच शहद में दो चुटकी पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर दो तीन बार दिन में चाटें। खाँसी बन्द हो जायेगी।

जुकाम – चार पाँच दाने काली मिर्च, 10 तुलसी के पत्ते, दो लौंग, एक कतरन अदरक, एक इलायची को मिक्स करके पानी में पका लें और दूध मिलाकर चाय की तरह तीन चार बार पियें। जुकाम में राहत मिलेगी और यदि ज्चर होगा तो उतर जायेगा।

रतौधी – काली मिर्च को शहद अथवा दही मे घिसकर आँखों में अंजन करें। रतौंधी समाप्त हो जायेगी।

पेचिश – काली मिर्च के बारीक चूर्ण के शहद मिलाकर चाटें और ऊपर से छाछ पियें। पेचिश बन्द हो जायेगी।

कैंसर – कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हमारे शरीर को बचाता है। एक शोध के अनुसार, काली मिर्च का रोजाना सेवन करने से स्तन कैंसर की गांठ नहीं बनती है। साथ ही हमारे शरीर को कैंसर से बचाते हैं।

मलेरिया – काली मिर्च का चुर्ण तुलसी के रस और शहद में मिलाकर चाटने से मलेरिया ज्वर उतर जाता हैं।

मसुड़ों का दर्द – काली मिर्च को पानी में उबाल कर कुल्ला करें। मसूडां का दर्द हो अथवा सूजन दोनों समाप्त हो जायेगी।

मुंहासों –  मुंहासों की परेशानी से तंग आ चुके हैं, तो काली मिर्च आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। इसके लिए आपको काली मिर्च में शहद मिक्स करके फैसपैक तैयार करके इस्तेमाल करना है। ध्यान रखें इस पैक का हफ्ते में एक दिन ही इस्तेमाल करें।

हैजा – काली मिर्च, हींग कपूर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर मिला लें मात्रा 1 तोला काली मिर्च 1 तोला हींग और दो तोला कपूर, छोटी-छोटी गोलियाँ बनाकर आधे आधे घंटे पर रोगी को एक-एक गोली दें उल्टी एवम दस्तबन्द हो जायेगी। kali-mirch-ke-fayde

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Health

2 Comments

  1. AffiliateLabz

    15th February 2020 at 9:45 pm

    Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂

    Reply

    • ebig24blog

      23rd February 2021 at 8:08 am

      thanks

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 560 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…