Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 152 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 152 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
3,181
सुविचार / suvichar in hindi 152 – anmol vachan in hindi

सुविचार

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।

  • जहाँ प्रेम है,
    वहाँ जीवन है
  • असफलता
    जीवन का एक हिस्सा है
    और फिर से प्रयास करने
    से ही सफलता
    मिलती है।
  • सफलता का कोई मंत्र नहीं है,
    यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है

  • कोई भी काम तब तक ही
    असंभव लगता है
    जब तक की उसको
    किया नहीं जाता ।
  • बेहिसाब हसरतों के बीच
    तलाश सबकह एक ही है ।
    एक टुकड़ा सुकून का ।
  • कर्म के पास ना कागज
    ना किताब फिर भी
    सारे जगत का हिसाब
  • अपनी इच्छा को अपने
    वश में रखना चाहिए,
    दुसरे की मुट्ठी में नहीं। love-suvichar-image
  • भीड़ में खोने से अच्छा है
    एकांत में खो जाएं ।
  • सुरज की तरह चमकना है,
    तो सूरज की तरह जलना भी पडे़गा ।
  • झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर है,
    सच बोलकर बुरा बन जाना ।
  • सोच खूबसूरत हो तो सब कुछ
    अच्छा नजर आता है ।
  • संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है जिनका हमसे ।
    पिछले जन्मों का कोई रिश्ता होता है ।
    वरना दुनिया की भीड़ में कौन किसको जानता है ।
  • मिटाने से मिटते नहीं
    ये भाग्य के लेख
    कर्म अच्छे तू करता चल
    फिर परमात्मा की महिमा देख
  • दोस्त वो होते हैं,
    जिन्हें मुश्किल वक्त में
    ढूढ़ना ना पड़े ।
  • जीना है तो उस दीपक की तरह जियो
    जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है
    जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में ।
  • बेहिसाब हसरते न पालिऐ ।
    जो मिला है उसे सम्भालिऐ ।। love-suvichar-image
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 560 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…