Home Recipes मोदक बनाने की विधि / modak recipes in hindi ebig24blog

मोदक बनाने की विधि / modak recipes in hindi ebig24blog

4 second read
0
7
2,419
modak-recipes-in-hindi

रैसिपी

मोदक बनाने की विधि

modak-recipes-in-hindi
मोदक महाराष्ट्र में खाया जाने वाला, गणेश जी का प्रिय व्यंजन है। महाराष्ट्र में, गणेश पूजा के अवसर पर मोदक घर घर में बनाया जाता है। मोदक कई प्रकार से बनाया जाता है जिसमें से केसरी मोदक एक माना जाता है। आप केसरी मोदक दो प्रकार से बना सकती हैं, एक जिसमें नारियल पड़ा होता है और दूसरा जिसमें ये नहीं होता। परिवार में सभी को नारियल वाला मीठा मोदक बहुत प्रिय होता है। तो आज हम बनाते स्वादिस्ट मोदक ।

आवश्यक सामग्री –

कितने लोगों के लिये- 4-6

चावल का आटा – 3 कप

गुड़ – 2 कप (बारीक तोड़ा हुआ )

कच्चे नारियल – 2 कप ( बारीक कद्दूकस किया हुआ )

काजू – 5 टेबल स्पून ( छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये )

खसखस – 1 टेबल स्पून ( गरम कढ़ाई में डालकर हल्का सा रोस्ट कर लीजिये)

किशमिश – 2-3 टेबल स्पून

इलाइची – 5 -6 ( छील कर कूट लीजिये )

घी – 1 टेबल स्पून

नमक – आधा छोटी चम्मच modak-recipes-in-hindi

विधि –

गुड़ और नारियल को कढ़ई में डाल कर गरम करने के लिये रखें. चमचे से चलाते रहें, गुड़ पिघलने लगेगा चमचे से लगातार चला कर भूने, जब तक गुड़ और नारियल का गाढ़ा मिश्रण न बन जाय. इस मिश्रण में काजू, किशमिश, खसखस और इलाइची मिला दें. यह मोदक में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है.

2 कप पानी में 1छोटी चम्मच घी डाल कर गरम करने रखिये. जैसे ही पानी में उबाल आ जाय, गैस बन्द कर दीजिये और चावल का आटा और नमक पानी में डाल कर चमचे से चला कर अच्छी तरह मिला दीजिये और इस मिश्रण को 8मिनिट के ढक कर रख दीजिये.

अब चावल के आटे को बड़े बर्तन में निकाल कर हाथ से नरम आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये. यदि आटा सख्त लग रहा हो तो 1 – 2 टेबल स्पून पानी और डाल सकते हैं, एक प्याली में थोड़ा घी रख लीजिये. घी हाथों में लगाकर आटे को मसलें, जब तक कि आटा नरम न हो जाय. इस आटे को साफ कपड़े से ढक कर रखें.

हाथ को घी से चिकना करें और गूथे हुये चावल के आटे से एक नीबू के बराबर आटा निकाल कर हथेली पर रखें, दूसरे हाथ के अँगूठे और उंगलियों से उसे किनारे पतला करते हुये बढ़ा लीजिये, उंगलियों से थोड़ा गड्डा करें और इसमें 1 छोटी चम्मच पिठ्ठी रखें. अँगूठे और अँगुलियों की सहायता मोड़ डालते हुये ऊपर की तरफ चोटी का आकार देते हुये बन्द कर दीजिये. सारे मोदक इसी तरह तैयार कर लीजिये.

किसी चौड़े बर्तन में 2 छोटे गिलास पानी डाल कर गरम करने रखें. जाली स्टैन्ड लगाकर चलनी में मोदक रख कर भाप में 10 – 12 मिनिट पकने दीजिये. आप देखेंगे कि मोदक स्टीम में पककर काफी चमक दार लग रहे हैं. मोदक तैयार हैं.

मोदक को प्लेट में निकाल कर लगायें, और गरमा गरम परोसिये modak-recipes-in-hindi

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Recipes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi 162 – anmol vachan in hindi

सुविचार आज का विचार suvichar in hindi – anmol vachan in hindi आज का विचार के इस वैज्ञानिक …