Home Home Tips आर्थिक समस्याओं का समाधान/arthik samasya ka samadhan-paise ki tangi ko dur karne ke upay

आर्थिक समस्याओं का समाधान/arthik samasya ka samadhan-paise ki tangi ko dur karne ke upay

4 second read
0
0
308
आर्थिक समस्याओं का समाधान/arthik samasya ka samadhan-paise ki tangi ko dur karne ke upay

घरेलु उपाय

आर्थिक समस्याओं के समाधान

भाग (2)

आपका पैसा यदि रूक गया है अथवा आ नहीं रहा है या किसी को देने के बाद मिल नहीं रहा है तो निम्न उपाय करें-  भगवान विष्णु की तस्वीर लाएँ। उसे मन्दिर में लगाएँ, फिर रोज प्रातः स्नानादि से निवृत होकर पीला चंदन घिसकर उसमें थोड़ा केसर और हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को तिलक करें। फिर अपने मस्तक पर तिलक करें और पूर्ण विश्वास के साथ गजेन्द्रमोक्ष के पाठ करें। बहुत जल्दी ही फायदा होगा। जो व्यक्ति बहुत समय से आथि्र्ाक परेशानियों से त्रस्त है, वे निम्न बहुत सरल और सुगम उपायों द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। :-

1. रवि पुष्य नक्षत्र वाले दिन एक ताँबे पर बना श्री यंत्र लाएँ और शुभ मुहुर्त में उसे घर के मन्दिर में गगाजल से धोकर स्थापित करें और धूप-आदि करने के बाद रोज़ एक पाठ श्री सूक्तम का उसके समक्ष करें। money-problem-solution

2. घर में एक केले का पौधा लाएँ (बृहस्वपति वार को शुक्ल पक्ष में) उसे पूर्व दिशा में लगाएँ (गमले आदि में) और उसी दिन से उसके सम्मुख लाल आसान पर बैठकर एक माला ओम विष्णवे नमः मंत्र का जाप करें।

3. रवि पुषय नक्षत्र के दिन ग्यारहअ गोमती चक्र लाएँ और उन्हें गंगाजल से शु़द्ध करके अपने मंदिर में रखें और धूप-आदि करके निम्न मंत्र की एक माला रोज जाप करें ओम नमो धनदाये स्वाहा।

4. यह उपाय किसी भी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से प्रारम्भ करें। शुक्रवार के दिन थोड़े चने और गुड़ लाकर रखें और प्रत्येक घर के सदस्य को थोड़ा गुड़-चना बाँटें और शाम को खाना खाने के बाद एक रोटी में गुड़ और चना डालकर किसी भी बैठी हुई गाय को दें।

5. इसके अतिरिक्त एक सरल उपाय यह भी है कि किसी भी शुभ योग (पुष्य नक्षत्र, अमृत सिद्धि योग आदि) में एक दक्षिणाचर्ती शंख लाएँ और उसे गंगाजल से शुद्ध करके मन्दिर में रखें और एक पीपल की भगवान गणेश की मूर्ति लाएँ और रोज़ प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर उस शंख में जल भरकर उस जल से भगवान गणेश को स्नान कराएँ और धूप आदि करके गणेश अधर्वशीर्षम के पाठ करें। जल्दी ही आपकी आर्थिक परेशानियां में कमी आएगी।

6. पूर्णिमा के दिन एक हत्था जोड़ी लाएँ और उसे एक डिबिया में सिन्दूर के साथ डालकर अपने व्यापारिक स्थल पर रखें। मन्दिर में भी रख सकते हैं। इसके पश्चात रोज़ उसके सम्मुख बजरंगबाण का पाठ करें। इससे व्यापारिक परेशानियाँ कम होती जाएँगी।

7. जिन व्यक्तियों की आर्थिक और व्यापारिक उन्नत्ति नहीं होती उन्हें शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन एक सातमुखी रूद्राक्ष लाना चाहिए और उसे पूर्ण रूप से गंगाजल से शुद्ध करके उसके सम्मुख सात माला ओम नमः शिवाय करके उसे अपनी दाईं भुजा या गले में धारण करना चाहिए। लाल रेशमी धागा सबसे उपयुक्त रहेगा। आर्थिक उन्नति अवश्य होने लगेगी।

8. आर्थिक उन्नति हेतू एक बहुत ही सरल उपाय है कि रोज़ सुबह स्नान आदि से निवृत होकर मन्दिर में एक थाली और थोडं़ा आटा ले लें और उस आटे से थाली में स्वास्तिक का चिन्ह बनाएँ। इसके पश्चात उस स्वास्तिक के सम्मुख 108 बार ओम महालक्ष्म्ये नमः मंत्र का जाप करें। तत्पश्चात वो आटा चीटिंयों को डाल दें। रोज़ ऐसा करने से आर्थिक सुदृढता आएगी और मनवांछित फल की प्राप्ती होगी। money-problem-solution

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Home Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 518 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…