Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 237 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 237 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
1,247
सुविचार / suvichar in hindi 237 – anmol vachan in hindi

सुप्रभात

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  • जिस घर में नारी
    मुस्कुराती है,
    उस घर में खुशियों
    की बहार होती है । nari-suvichar-hindi
  • प्रकाश की खोज
    जीवन का श्रेष्ठतम कर्म है ।
  • वहां तुफान भी
    हार जाते हैं
    जहां कश्तियां
    जिद पे होती है ।
  • महफिल थी दुवाओं की,
    तो मैंने भी एक दुआ मांग ली,
    मेरे अपने सदा खुश रहें,
    मेरे साथ भी मेरे बाद भी…
  • हम अनमोल तो नहीं
    मगर बारिश के बूंदो की तरह
    खास जरूर हैं
    जो कभी हाथो से गिर
    जाये तो मिला नहीं करते ।
  • छोटी छोटी खुशियां ही
    तो जीने का सहारा
    बनती है ।
    इच्छाओं का क्या,
    वो तो पल पल बदलती है ।
  • जहाँ भी रहो लोगो की
    जरूरत बन कर रहो,
    बोझ बन कर कभी नहीं..
  • जिन्दगी एक आईने की तरह है
    ये तभी मुस्कुरायेगी
    जब हम मुस्कुरायेंगे ।
  • रास्ते कभी बंद
    नहीं होते
    अक्सर लोग
    हिम्मत हार जाते हैं ।
  • कमजोर ना बनें,
    शक्तिशाली बनें और
    यह विश्वास रखें की भगवान
    हमेशा आपके साथ है ।
  • किसी की सलाह से रास्ते
    जरूर मिलते हैं ।
    पर मंजिल तो खुद की मेहनत
    से ही मिलती है ।
  • वक्त ही तो है
    बदल जाएगा,
    आज तेरा है
    कल मेरा होगा ।

  • खुद को खोजने का सबसे
    अच्छा तरीका है,
    खुद को दूसरों की
    सेवा में खो दो ।
  • जितना सुंदर आपका
    आज है उससे से ज्यादा
    सुंदर आने वाला कल हो । nari-suvichar-hindi
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 560 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…