Home Health कम सुनाई देना / kam sunayi dena upay – bahrapan ka gharelu upchar

कम सुनाई देना / kam sunayi dena upay – bahrapan ka gharelu upchar

12 second read
0
0
394
कम सुनाई देना / kam sunayi dena upay - bahrapan ka gharelu upchar

हैल्थ

कम सुनाई देना

kam sunayi dena upay – bahrapan ka gharelu upchar

दोस्तों आज हम और आप हैल्थ Health ब्लाग में कम सुनाई देना से सम्बन्धित रोंगो के घरेलु ईलाज के बारें में बात करेंगे ।

सप्ताह में एक बार कानों में शुद्ध सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके डालना गुणकारी होता है । kam-sunayi-dena

अदरक के रस और शहद में थोड़ा-सा नमक मिलाकर 2-4 बुंद कान में डालें, अवश्य फायदा होगा ।

दूध में चुटकी भर हींग डालकर अच्छे से मिलाएं फिर उसे अपने कान में डालें, इससे बहरापन में आराम मिलेगा ।

4-5 बूंद राई का तेल कान में टपकाने से कम सुनाई पड़ने की शिकायत दूर हो जाती है ।

सांठ, गुड़ और घी मिलाकर खाने से कम सुनने में लाभ होता है और सांय-सांय की आवाज भी बंद हो जाती है ।

बहरापन होने पर नियमित रूप से कुछ दिनों तक तुलक्षी के पत्तों का रस निकाल कर हल्का गर्म करके कान में डालना चाहिए ।

तुलसी के पत्तों में सरसों का तेल मिलाकर गर्म करें, फिर उसे ठंडा होने पर कान में डालें ।

ताजा मूली का रस, सरसों का तेल और शहद तीनों बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिला लें इसकी दो-चार बूंदें दिन में चार बार कान में डालने से सुनने की शक्ति बढ़ती हैं ।
दालचीनी का तेल नियमित रूप से रात को सोते समय कान में डालने से बहरापन दूर होता है ।

सरसों के तेल में कुछ धनिये के कुछ दाने दाल कर पकाएं, जब यह आधा रह जाए तो इसे छान कर कान में एक एक बूंद डाले, कान में सफेद प्याज का रस डालने से बहरापन दूर हो जाता है ।

लहसुन की सात-आठ कलियों को सरसों के तेल में तब तक गर्म करें, जब तक यह काली न हो जाए, फिर इसे छान लें, इस तेल को बूंद-बूंद करके कान में डालें । kam-sunayi-dena

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Health

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 500 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…