suvichar-hindi-image-8
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – suprabhat suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- नाराजगी
की उम्र कम हो
तो रिश्ते बहुत
आगे तक चलते हैं suvichar-hindi-image-8 - क्यों बोझ हो जाते हैं
वो बूढ़े कंधे,
जिन पर बैठकर
बचपन में मेले देखा
करते थे । - खुद को हमेशा स्पेशल समझे
क्योंकी खुदा कोई भी चीज
फालतु की नही बनाता । - कभी भी हार ना मानो
क्या पता की
आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की और ले जाये । - मिलावट का जमाना है
हाँ में हाँ मिला
दिया करो
रिश्ते लम्बे चल जायेगे । - जिस समय आप खुद को
खुश करने के लिये किसी का
अपमान कर रहे होते हैं ।
दरअसल आप उस समय
अपना सम्मान खो रहे होते हो ।। - खुद को अगर जिन्दा समझते
हो तो ‘‘गलत’’
का विरोध करना सीखो,
क्यों कि ‘‘लहर’’
के साथ लाशे बहा करती है
‘‘तैराक’’ नहीं । - आओ रब से हम दुआ मांगे
जिन्दगी जीने की अदा मांगे
अपनी खातिर तो बहुत मांगा
आओ आज सबके लिए
भला मांगे । - आप कब सही थे
ये कोई याद नहीं रखता ।
आप कब गलत थे
इसे कोई नहीं भूलता । - मुसीबत
सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
तो कोई निखर जाता है । - जीना है तो अच्छे
बनकर जियो,
दिखावे के लिए तो
हर कोई जीता है । - दूसरों को सहयोग
देना ही
उन्हें अपना सहयोगी
बनाना है । - गलत दिशा में बढ़ रही
भीड़ का हिस्सा बनने से
बेहतर है, सही दिशा में
अकेले चलें । - किस्मत को बेकार
बोलने वालों,
कभी किसी गरीब के
पास बैठकर पूछना
जिंदगी क्या है । - सिर्फ पानी से नहाने
वाला कभी सफल
नहीं होता गालिब
पसीने से नहाने वाले
ही दुनिया बदलते हैं । suvichar-hindi-image-8