suvichar-image-hd-4
सुप्रभात
आज का विचार
suvichar in hindi image – suprabhat suvichar
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
- चल जिन्दगी
नई शुरूआत करते है,
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते हैं… suvichar-image-hd-4 - मुझे चाहिए कोई
बिल्कुल मेरे ही जैसा
किसी बेहतर से मेरी
बनती ही नहीं है । - सिर्फ हाथ पकड़ना
काफी नही होता
उस हाथ को हमेशा थामे रखना
जरूरी होता है । - जिनका व्यवहार अच्छा और
दिल को छू लेने वाला
होता है…
उनके लिए दुआएं अपने आप
निकल आती है । - मन का झुकना बहुत जरूरी है,
केवल सर झुकाने से भगवान
नहीं मिलते । - कभी नही टूटते वो
रिश्ते..
जहाँ दो लोग जरूरत से नहीं,
बल्कि एहसास से
जुड़े हो ।। - रिश्तो की कद्र भी पैसो की तरह
ही करनी चाहिये
क्योकि दोनों को कमाना
मुश्किल है और गँवाना आसान - हौसले भी किसी हकीम से
कम नही होते हैं…
हर तकलीफ में
ताकत की दवा देते हैं । - बदलते तो इंसान है ।
वक्त तो एक बहाना है ।। - परिस्थिति कुछ भी हो
डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर
खट्टी कैरी भी बदल कर
मीठा आम बन जाती है । - किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी
नहीं होती,
उसके
संस्कार होते हैं । - रिश्ते कमजोर नहीं होने चाहिए
अगर एक खामोश है तो
दूसरे को आवाज देनी चाहिए… - अकड़ तो सब में होती है
लेकिन झुकता वही है
जिसको रिश्ते की फिक्र होती है - हजारों ऐब देखते हैं हम दूसरों के पहलू में,
अपने किरदार में
हम लोग फरिश्ते हो जैसे…. - कौन क्या कर रहा है ?
कैसे कर रहा है ?
क्यो कर रहा है ?
इन सब से आप
जितना दूर रहेंगे
उतने ही खुश रहेंगे । - जो इच्छा नहीं
करता उसको प्रकृति
स्वतः देती है । suvichar-image-hd-4