Home Home Tips बालों की देखभाल कैसे करें / tips for hair care – how to maintain healthy hair

बालों की देखभाल कैसे करें / tips for hair care – how to maintain healthy hair

1 second read
0
0
261
बालों की देखभाल कैसे करें / tips for hair care - how to maintain healthy hair

ब्युटी टिप्स

बालों की देखभाल

सिर धोने के बाद एक चम्मच सिरका आखिरी पानी में मिलाकर धोने से बालों में चमक आ जाती हैं। hair-care-tips

आंवला और आम की गुठली पीस लें। इस लेप को बालों में लगाएं, इससे बालों का सफेद होना व झड़ना रूक जाता हैं। बाल मुलायम भी होते हैं।

मुटठी भर तुलसी के पत्ते पीसकर उसमें एक चम्मच शिकाकाई का चूरा मिलाएं उससे बालों को शैम्पू करें आश्चर्यजनक रूप से बढ़िया शैम्पू और कंडीशनर तैयार मिलेगा।

बालों को यदि एक डिब्बे गन्ने के रस के सिरके में एक मग पानी मिलाकर धोंए, आपको किसी भी मंहगे कंडीशनर की जरूर नहीं पडे़गी तथा बालों का झड़ना बिल्कुल बंद हो जाएगा।

रूसी हटाने का आसान उपाय है, टेबुल साल्ट सिर में रगड़िए, कुछ देर फिर उसे ऐसे ही लगा रहने दीजिए, फिर शैम्पू से धो दीजिए। यदि सिर में घाव या फुन्सी आदि हों तो यह प्रक्रिया मत अपनाइए।

फटे दूध के पानी को निकालकर उस पानी से बालों की खुश्की दूर हाती है, साथ ही बाल काले और मुलायम हो जाते हैं।

बालों की जूंओं से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय बालां में तुलसी का रस या नीम की पत्तियों का रस लगाएं। तकिए पर यदि तुलसी के पत्ते बिखेर दें, तो भी जुंओं से मुक्ति मिल जाती है।

अनार के छिलकों को पीसकर साफ शीशी में रख लें। नहाने से एक घंटे पहले पानी में इसका लेप बनाकर बालों में लगाएं, जूएं बालों में ही मर जाएंगी।

रात में सूखा आंवला तथा थोड़ी मेथी मिलाकर भिगो दें। सुबह उसे सिला पर महीन पीस लें तथा सिर धोने के लिए इस्तेमाल करें। एक महीने तक इसके इस्तेमाल से बालों की खुश्की खत्म होती है। बाल चमकदार, घने तथा लंबे होते हैं।

बालों को काला करने के लिए लौकी बहुत उपयोगी हैं। तिल या जैतुन के तेल में लौकी का रस मिलाकर थोड़ी देर धूप में रखें। फिर बालों में हल्के हाथों से उसकी मालिश करें। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं तथा बाल काले, लंबे व घने होते हैं।

चार चम्मच उपयोग की हुई चाय की पत्ती को और आधे नीबू के रस को एक प्याला पानी में उबालें। इसे अच्छी तरह बालों में मलें, इससे बालों की रूसी ही कम नहीं होगी बल्कि चमक भी बढे़गी।

यदि बाल झड़ने की समस्या हो, तो गाजर बालों से रगड़ लें फिर बाल धोंए । इससे न केवल बालों की रूसी नष्ट होगी, बल्कि बाल चिकने, चमकदार व घने भी होंगे। hair-care-tips

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Home Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 518 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…