Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 126 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 126 – anmol vachan in hindi

8 second read
0
0
2,017
suvichar-wallpaper

सुविचार

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।

तन जितना घुमता रहे
उतना स्वस्थ रहता है और
मन जितना स्थिर रहे
उतना ही स्वस्थ रहता है ।

सेवा सबकी कीजिये मगर
आशा किसी से मत रखिये
क्योंकि सेवा का सही मूल्य
भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं ।

दो पल के गूस्से से प्यार भरा
रिश्ता बिखर जाता है
होश जब आता है
तो वक्त निकल जाता है । suvichar-wallpaper

उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है,
जिसने आलोचनाआें को
सुना और सहा है ।

शांति की इच्छा हो तो
पहले इच्छा को शांत करो…!

फिक्र करने वाले
नसीब वालों को मिलते हैं

जहाँ प्रेम है,
वहाँ जीवन है।

रूकावटें तो जिंदा इंसान
के सामने ही आती है ।
मुर्दों के लिए तो
सब रास्ता छोड़ देते हैं ।

जीत की आदत अच्छी
होती है मगर कुछ रिश्तों
में हार जान बेहतर है

एक-एक ईंट जोड़कर ही
महल बनता है ।
छोटे-छोटे प्रयास ही
सफलता की ओर ले जाते हैं ।

अनजान होना
इतने शर्म की बात नहीं,
जितना सीखने के लिए
तैयार ना होना है । suvichar-wallpaper

एक महिला
शिक्षित होती है तो
पूरा परिवार
शिक्षित होता है ।

जो जैसा है,
उसे वैसा ही अपना लो ।
रिश्ते निभाने
आसान हो जाएंगे ।।

शिक्षा वह धन है
जिससे मनुष्य कभी गरीब
नही हो सकता

सपना वो नहीं है,
जो आप नींद में देखें
सपने वो हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने दें।

खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता ।।

शालीनता से बात करिये साहब,
इज्जत मुफ्त में मिलेगी ।। suvichar-wallpaper

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 518 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…