Home Health अदरक के असली चमत्कारी औषधीय गुण / adrak ke fayde in hindi – health benefits of ginger

अदरक के असली चमत्कारी औषधीय गुण / adrak ke fayde in hindi – health benefits of ginger

11 second read
0
0
462
अदरक के असली चमत्कारी औषधीय गुण / adrak ke fayde in hindi - health benefits of ginger

हैल्थ

अदरक के फायदे

adrak ke fayde in hindi – health benefits of ginger

अदरक सामान्य तौर पर हर घरों में मिल जाती है। अधिकतर चाय में डालकर लोग पीते हैं। यह अनेकों रोगों की अचूक औषधि है।

गठिया रोग की दवा –

अदरक के बारीक टुकड़े करके गाय के घी में भून कर खायें और अदरक को तिल के तेल में भूनकर जोड़ों पर मालिश करें। गठिया रोग से छुटकरा मिलेगा। adrak-ke-fayde

पेट दर्द –

उल्टी रोकने की अचूक दवा अदरक है। 5 ग्राम पुदीने के रस मे 5 ग्राम अदरक का रस और 2 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर दें पेट दर्द बन्द हो जाता है।

cough and cold home remedies
cough and cold home remedies

खाँसी –

अदरक नींबू का रस लेकर उसी के बराबर शहद मिलाकर रोगी को दें। खाँसी के लिए असरदार दवा है।

नजला –

अदरक को बारीक काट लें फिर उसके वजन के बराबर चीनी मिलाकर देसी घी में भून लें उसके बाद सोंठ, जीरा, काली मिर्च नागकेशर, इलायची, धनिया, तेजपत्ता आदि मिलाकर काढ़ा बनाकर छान लें और उपयोग में लाये। नजले की शिकायत दूर हो जायेगी।

adrak-ke-fayde
adrak-ke-fayde

उल्टी –

उल्टियाँ आने पर अदरक और प्याज का रस मिलाकर पियें।

लकवा –

यदि किसी व्यक्ति को लकवा मार दिया है तो उस रोगी को अदरक को शहद में पीसकर खिलायें। लाभ होगा। adrak-ke-fayde

Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Health

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार / suvichar in hindi image 518 – suprabhat suvichar

सुप्रभात आज का विचार suvichar in hindi image – suprabhat suvichar आज का विचार के इस वैज्ञा…