हैल्थ
आँवला के फायदे
amla ke fayde in hindi – amla khane ke fayde
आँवला हजारों औसधीय गुणों से युक्त है, यह अलग बात है कि इसके गुणों से लोग अनभिज्ञ हैं।
पायरिया
दाँतों का क्षय करने वाला पायरिया हो जाने पर मुख बदबू आती हैं। श्वाँसों के साथ इसके वायरस वायुमंडल में उड़ते हैं अतः जिस व्यक्ति को पायरिया हुआ हो उसके मुख के निकट अपना मुख न करें। इस रोग से निजात पाने के लिए आँवले को आग में भुनकर चूर्ण बनाकर सेधा नमक मिला लें तथा 2-3 बूंदे सरसों का तेल मिलाकर नियमित मंजन करें। पायरिया रोग समाप्त हो जायेगा। amla-ke-fayde
कब्ज
यदि कब्जियत की शिकायत है, खटटी डकारें आती हैं तो एक चम्मच पिसा हुआ आँवला रात को दूध के साथ प्रयोग करें। कब्ज दूर हो जायेगी।
पीलिया
पीलिया आज के युग में खतरनाक रोग बन चुका है। यदि किसी व्यक्ति को यह रोग हो गया है तो तीन भाग ताजे आँवले के रस में एक भाग शहद मिलाकर सुबह दोपहर और शाम को सेवन करें। शीध्र ही लाभ होगा ।
बवासीर
बवासीर रोग के लिए आँवला बहुत फायदेमंद है। आँवले का चूर्ण दही के साथ इस्तेमाल करें।
दस्त
अत्यधिक पतली दस्त और पेट में मरोड़ होने पर काला नमक और सूखे आँवले का चुर्ण बना लें। और रोगी का आधा चम्मच चुर्ण दिन में तीन बार ठंडे जल के साथ दें।
पथरी
पथरी रोग में आँवला अत्यन्त गुणकारी है। जिसे पेट में पथरी की शिकायत हो वह आँवले के चूर्ण को मूली के साथ सेवन करें। amla-ke-fayde