Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 222 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 222 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
129
spiritual-suvichar

सुप्रभात

आज का विचार

suvichar in hindi – anmol vachan in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  • जिन्दगी के मजे लेना सीखो
    वक्त तो तुम्हारे मजे लेता
    ही रहेगा । spiritual-suvichar
  • कुछ भी असंभव नहीं,
    जो सोच सकते हैं, वो कर सकते हैं,
    और वो भी सोच सकते हैं,
    जो आज तक नहीं किया ।
  • भरोसे पर ही टिकी है जिंदगी
    वरना कौन कहता है कि
    फिर मिलेंगे
  • पुछा किसी ने की
    याद आती है उसकी
    में मुस्कुराया और बोला
    तभी तो जिंदा हूँ ।
  • जो खर्च कर सके वही
    धन का वास्तविक
    मालिक है बाकी
    तो सभी सम्पति के चोकीदार है ।
  • कमजोर ना बनें,
    शक्तिशाली बनें और
    यह विश्वास रखें की भगवान
    हमेशा आपके साथ है ।
  • किसी की सलाह से रास्ते
    जरूर मिलते हैं ।
    पर मंजिल तो खुद की मेहनत
    से ही मिलती है ।
  • मन की सोच
    सुंदर हो तो सारा
    संसार सुंदर लगता है ।
  • खुद को खोजने का सबसे
    अच्छा तरीका है,
    खुद को दूसरों की
    सेवा में खो दो ।
  • मित्रता आनंद को दोगुना
    और दुख को आधा कर देती है ।
  • कोई हाथ से तो
    छीन सकता है
    मगर नसीब से नहीं

  • माना कि जिन्दगी
    की राहें आसान नहीं
    पर मुस्करा कर जीने
    में कोई नुकसान नहीं  spiritual-suvichar
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

भगवान बुद्ध की वाणी / buddha gautam ka sandesh – bhagwan buddha ki katha

भगवान बुद्ध की वाणी buddha gautam ka sandesh – bhagwan buddha ki katha सन्तो की वाणी में आ…