हैल्थ
डायबिटीज़
sugar ka gharelu ilaj in hindi
दोस्तों आज हम और आप हैल्थ Health ब्लाग में डायबिटीज़ से सम्बन्धित रोंगो के घरेलु ईलाज के बारें में बात करेंगे ।
लगातार तीन महिने तक करेले की सब्जी घी में बनाकर खाने से, डायबिटीज में आराम मिलता है। sugar-ka-ilaj
रात में मेथी के दाने भिगोकर रख दें सुबह उठकर मेथी के दानों का पानी पीकर धीरे-धीरे मेथी चबा लें डायबिटीज धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।
रात को काली किशमिश भिगोकर रख दें सुबह उठकर उसका पानी छानकर पी जाएं।
केले का रस पीने से भी डायबिटीज कम होता है।
आंवले के चूर्ण को भिगोकर कुछ देर रख दें उसे छानकर उसमें नींबू का रस मिलाकर सुबह उठते ही पी लें।
आम और जामुन का रस बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में तीन बार लगातार एक महीने तक लें फायदा होगा।
सुबह टमाटर, संतरा और जामून का नाश्ता करें।
जामून के कोमल हरे पत्तों को पीसकर नियमित 25 दिन तक सुबह पानी के साथ पीने से पेशाब में शुगर जाना बंद हो जाता हैं।
तेजपत्ता को कूटकर कपड़े से छानकर चूर्ण बना लें, सुबह उठते ही पांच ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण गुनगूने पानी के साथ लें, दस दिनों के अन्दर डायबिटीज में लाभ होगा ।
आंवला, हल्दी और मेथी- तीनों को सामान मात्रा में लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को सुबह दोपहर. शाम को पानी के साथ एक चम्मच की मात्रा में लें, दों महीनों के अंदर ही फा़यदा होता दिखेगा। sugar-ka-ilaj
Riva Kegg
24th February 2020 at 9:11 am
This blog डायबिटीज़ /शुगर के लिए घरेलू उपचार helped me with my grandmother’s diabetes issues, but I found a
remedy for this: https://s96.me/diabetes-remedy Hope you heal quickly!
Kiss you all!