Home Suvachar सुविचार / suvichar in hindi 250 – anmol vachan in hindi

सुविचार / suvichar in hindi 250 – anmol vachan in hindi

6 second read
0
0
191
सुविचार / suvichar in hindi 250 – anmol vachan in hindi

सुप्रभात

आज का विचार

suvichar in hindi – motivational quotes in hindi

आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  • शिक्षा एक वृक्ष है,
    जो दिल में उगता है,
    दिमाग में पलता है
    और जुबान से फल देता है । suvichar-image-hd
  • हारा वही है
    जो लड़ा नहीं
  • कोई भी लक्ष्य
    मनुष्य के
    साहस से बड़ा नहीं
  • आपके पास
    2 तरह की चॉइस है
    कि मुझे जिंदगी को
    काटना है या मुझे
    जिंदगी को जीना है ।
  • समय बहुत जख्म देता है,
    इसलिए शायद घड़ी में
    फूल नहीं कांटे है ।
  • पूरी दूनिया भी जीत
    सकते हो आप अपने
    संस्कार से और जो जीता हुआ है
    उसे भी हार जाते हो अपने अहंकार से ।
  • मेहनत
    वो सुनहरी चाबी है
    जो बंद भविष्य के
    दरवाजे भी खोल देती है ।
  • आदमी जिंदगी में उतना
    ही बड़ा कर सकता है,
    जितना बड़ा सोच
    सकता है ।
  • शीशा कमजोर बहुत होता
    है, मगर सच दिखाने
    से घबराता नहीं है…
  • जो हो नहीं सकता
    वही तो
    करके दिखाना है
  • किसी अच्छे काम की
    शुरूआत के लिए कोई
    भी वक्त बुरा नहीं होता ।
  • मेरी हिम्मत को कम मत आंको,
    मैं वो हूँ जो टूटे धागों को
    जोड़कर ख्वाब बुन
    लेता हूँ
  • जिनमें अकेले चलने का
    होंसला होता है,
    उनके पीछे एक दिन
    काफिला होता है ।
  • जिस घर में नारी
    मुस्कुराती है,
    उस घर में खुशियों
    की बहार होती है । suvichar-image-hd
Load More Related Articles
Load More By ebig24blog
Load More In Suvachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

भगवान बुद्ध की वाणी / buddha gautam ka sandesh – bhagwan buddha ki katha

भगवान बुद्ध की वाणी buddha gautam ka sandesh – bhagwan buddha ki katha सन्तो की वाणी में आ…