सुविचार
आज का विचार
suvichar in hindi – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
रूकावटें तो जिंदा इंसान
के सामने ही आती है ।
मुर्दों के लिए तो
सब रास्ता छोड़ देते हैं ।
जीत की आदत अच्छी
होती है मगर कुछ रिश्तों
में हार जान बेहतर है
एक-एक ईंट जोड़कर ही
महल बनता है ।
छोटे-छोटे प्रयास ही
सफलता की ओर ले जाते हैं ।
अनजान होना
इतने शर्म की बात नहीं,
जितना सीखने के लिए
तैयार ना होना है । suvichar-hindi-118
एक महिला
शिक्षित होती है तो
पूरा परिवार
शिक्षित होता है ।
जो जैसा है,
उसे वैसा ही अपना लो ।
रिश्ते निभाने
आसान हो जाएंगे ।।
शिक्षा वह धन है
जिससे मनुष्य कभी गरीब
नही हो सकता
सपना वो नहीं है,
जो आप नींद में देखें
सपने वो हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने दें।
खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता ।।
शालीनता से बात करिये साहब,
इज्जत मुफ्त में मिलेगी ।।
जो व्यक्ति कभी हार
नहीं मानता,
उसे कोई भी हरा नहीं
सकता ।
जिन्दगी में दो चीज
कभी मत कीजिये
झुठे आदमी के साथ प्रेम और
सच्चे आदमी के साथ गेम
सफलता तुम्हारा परिचय
दुनिया से करवाती है
और असफलता तुम्हें दुनिया
का परिचय करवाती हैं।
किरण चाहे सूर्य की
हो या आशा की,
जीवन के सभी
अंधकार को मिटा देती है ।
सब से कठिन काम है
सब को खुश रखना,
सबसे आसान काम है
सब से खुश रहना ।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
वही आपके संघर्ष की कीमत
जानता है
वरना औंरो की नजर में
आप सिर्फ किस्मत वाले हैं। suvichar-hindi-118