सुविचार
आज का विचार
suvichar in hindi – anmol vachan in hindi
आज का विचार के इस वैज्ञानिक युग में अध्यात्म के कुछ वाक्य सुविचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं ।
मुस्कराइये
दुनियां की
सारी समस्याएं
आपकी नहीं है ।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती है ।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती है ।।
बस दिल जीतने का
मकसद रखो ।
दुनिया जीतकर तो
सिकन्दर भी खाली हाथ
ही गया ।
जिसके पास धैर्य है ।
वह जो चाहे वो पा सकता है ।।
समस्याओं का कोई साईज
नही होता ।
वो तो हमारी हल करने की क्षमता
के आधार पर छोटी और
बड़ी होती है । suvichar-hindi-69
सुख हो लेकिन
शांति ना
हो तो समझ लेना
कि आप सुविधा
को गलती से
सुख समझ रहे हैं ।
गलतियाँ जीवन का
एक हिस्सा हैं
पर इन्हें स्वीकार करने
का साहस बहुत कम
लोगां में होता है ।
तकदीर बदल जाती है
जब जिन्दगी का हो
कोई मकसद ।
वरना उम्र कट जाती है
तकदीर को इल्जाम देते देते ।।
कुदरत ने हम सब को हीरा ही बनाया है ।
बस शर्त यह है जो घिसेगा वही चमकेगा ।।
रिश्ते होते है
मोतियो की तरह
कोई गिर भी जाये
तो झुक कर उठा
लेना चाहिए ।
दुख जीवन में इसलिए आता है
ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें ।
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही पर
मिलता जरूर है
मजाक और पैसा
काफी सोच समझकर
उड़ाना चाहिए ।
अनुभव आपसे वो करवाता है,
जो आपको करना चाहिए ।
हौसला आपसे वो करवाता है,
जो आप करना चाहते हैं । suvichar-hindi-69