Home Prerak Prasang ज्ञानी तो निडर भया

ज्ञानी तो निडर भया

2 second read
0
14
4,648
prerak prasang

ज्ञानी तो निडर भया

एक लघु कहानी

आज जिस प्रेरक प्रसंग prerak-prasang की बात कर रहें । वह है ‘‘ज्ञानी तो निडर भया’’ ।

एक गुरू गोविन्दसिंह जी ने शिष्यों की परीक्षा लेनी चाही । उन्होंने तम्बू में पहले से पाँच बकरे बाँधकर रख दिये । और उपस्थित सिक्ख समूह के सामने, जिनकी संख्या लगभग पाँच हजार थी । हाथ में नंगी तलवार लेकर आये और कहा, क्या तुममें से कोई एक अपना सिर देने को तैयार है ? हमें एक सिर की जरूरत है । यह सुन सारे लोग स्तब्ध रह गये । गुरू ने फिर पुछा, क्या कोई भी मुझे अपना सिर देने को तैयार नहीं ? इतने में एक सिक्ख सामने आया और बोला, मेरा सिर हाजिर है । गुरू उसे तम्बु के अन्दर ले गये और उसे एक और बिठाकर उन्होंने तलवार से एक बकरे का सिर काट डाला । फिर खून से सनी तलवार के साथ बाहर आये और उन्होंने कहा, खून की कमी है । क्या और कोई एक सिर दे सकता है ?

एक दूसरा सिक्ख सामने आया । गुरू उसे भी अन्दर ले गये और उसे बिठाकर उन्होंने दूसरे बकरे का सिर काटा और बाहर आकर एक और सिर की माँग की । इस तरह कुल पाँच सिक्ख अपना सिर देने को तैयार हुए । उन सबको अन्दर बिठाकर वे फिर बाहर आये और उन्होनें और सिर की मांग की, लेकिन अब सब डर गये थे और कोई भी मौत के मुँह में जाने को तैयार न था । तब वे बोले बड़े दुःख की बात है कि पाँच हजार में से केवल पाँच ही निकले, जिन्होंने गुरू की खातीर अपना सिर देने की पेशकश की ।

फिर वे अन्दर गये और उन पाँचों सिक्खों को बाहर लाकर उन्होंने सबसे कहा, मैं तुम लोगों की परीक्षा ले रहा था कि कौन गुरू के लिए जान की परवाह नहीं करता । केवल ये पाँच सिक्ख इस परीक्षा में खरे उतरे । इस लिए आज से ये ‘‘पंच प्यारे’’ कहलायेंगे । आज भी सिक्ख सम्प्रदाय में ‘‘पंच प्यारे’’ की बड़ी महिमा है ।

इस प्रेरक प्रसंग prerak-prasang को ज्यादा-ज्यादा शेयर करें ।

Load More Related Articles
  • suvichar

    सुविचार

    Suvichar आज का विचार रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें कभी भी तोड़ना नहीं क्योंकि । पानी…
  • Karva Chauth Vrat Katha

    करवा चौथ की कथा

    सन्तो की वाणी करवा चौथ की कथा Karva Chauth Vrat Katha बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार …
  • recipes

    साबुतदाना खीर, बादाम खीर

    रैसिपी साबुतदाना खीर, बादाम खीर recipes दोस्तो आज आप और हम बनाएंगे तरह-तरह की खीर जो की खा…
Load More By admin
  • prerak-prasang

    सौन्दर्य का घमण्ड

    सौन्दर्य का घमण्ड एक लघु कहानी आज जिस प्रेरक प्रसंग prerak-prasang की बात कर रहें । वह है …
  • prerak prasang

    धन का लोभ

    धन का लोभ एक लघु कहानी आज जिस प्रेरक प्रसंग prerak prasang की बात कर रहें । वह है धन का लो…
  • suvichar

    राज्य की सीमा

    राज्य की सीमा एक लघु कहानी आज जिस प्रेरक प्रसंग prerak prasang की बात कर रहें । वह है राज्…
Load More In Prerak Prasang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सुविचार

Suvichar आज का विचार रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें कभी भी तोड़ना नहीं क्योंकि । पानी…